बेवक्त गले में दर्द, खाना गटकने में तकलीफ, गले के आस-पास सूजन और ऐसे कई और लक्षण है जो थॉयरॉइड कैंसर की शुरुआत हो सकते है. पर समय रहते सही इलाज के साथ इस बीमारी से लड़ा जा सकता है और इसी विषय पर सही और सटीक जानकारी देने के लिए हमारे विशेषज्ञ
डॉक्टर विवेकांनद सिंह जो कि मेदांता लखनऊ में हेड और नेक ऑनको सर्जरी के डायरेक्टर हैं और
डॉक्टर पीयूष जो मेदांता लखनऊ में हेड और नेक ऑनको सर्जरी के कंसल्टेंट हैं
आपसे मिलने आ रहे हैं यूट्यूब और फेसबुक लाइव पर. तो जुड़े रहिए हमारे साथ और जानिए थायरॉइड कैंसर के बारे जरूरी जानकारी.