मानव शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमारे शरीर के कई अंग एक साथ काम करते हैं, इस प्रक्रिया में कई तरीके के अम्ल, हार्मोंस इत्यादि का भी निर्माण होता है।
पर इस प्रक्रिया में निकली सभी चीजें हमारे शरीर के लिए सही नहीं होती, इन्हीं पर फिल्टर का काम करती है हमारी किडनी। किड़नी के योगदान के कारण ही
हमारे शरीर को वो बैलेंस मिलता है जो स्वस्थ रहने के लिए बेहद ज़रूरी है।
इसलिए अच्छे स्वास्थ्य के लिए किड़नी का स्वस्थ रहना बेहद ज़रूरी है।
तो इस वर्ल्ड किडनी डे, हमारे लाइव सेशन में जुड़िए डॉ. जय सिंह अरोरा (कंसलटेंट किडनी रोग व किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ) और डॉ. ज्योति वाधवानी (कंसलटेंट – इंटरनल मेडिसिन और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ) के साथ और जानिए, किड़नी स्वास्थ्य से संबंधित कुछ ज़रूरी बातें।